मलाहड़ी के एक गांव के रास्ते की दुर्दशा, प्रशासन से की अपील
मलाहड़ी के एक गांव के रास्ते की दुर्दशा, प्रशासन से की अपील
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें विधानसभा इंदौरा के तहत पड़ती पंचायत मलाहड़ी के एक गाँव के रास्ते की दुर्दशा व्यान करता वीडियो शुक्रवार करीब 11 बजे से सोशल मिडिया पर खूब बायरल हो रहा है.
बायरल हुए वीडियो में एक शख्स कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि उक्त गाँव में अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसे चारपाई पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है.
साथ ही कहा ग्रामीण खुद के पैसो से मशीन लगाकर रास्ता बनबाते हैं लेकिन बारिश में रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है.
उन्होने शासन व प्रशासन से उक्त रास्ते की स्थिति सुधारने को अपील भी की है.
कोई टिप्पणी नहीं