न्यू प्रेम बस पर अचानक गिरे पत्थर, बस पलटी - Smachar

Header Ads

Breaking News

न्यू प्रेम बस पर अचानक गिरे पत्थर, बस पलटी

न्यू प्रेम बस पर अचानक गिरे पत्थर, बस पलटी

मंडी समाचार

मंडी:- आज सुबह 6.50 बजे एक निजी बस नम्बर HP63D-5511 ( न्यू प्रेम) जो मनाली से पठानकोट जा रही थी जिसमें चालक तथा परिचालक के अलावा 02 अन्य व्यक्ति सवार थे । 

मनाली से आते हुए जब यह बस बनाला के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक पत्थर बस पर गिरे जिस कारण बस पलट गई तथा बस मे सवार चालक जसबंत सिंह व परिचालक अंकुश को चोटें आई हैं ।

जिन्हें उपचार हेतू CHC नगवांई ले जाया गया है । मामले की जांच की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं