रघुवंशी ने रिज पर किया राज्य स्तरीय खादी उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ
रघुवंशी ने रिज पर किया राज्य स्तरीय खादी उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ
शिमला:- खादी और ग्रामोद्योग आयोग शिमला की ओर से रिज मैदान पर स्थित पद्मदेव कांप्लेक्स में रविवार को राज्य स्तरीय खादी के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान भारत सरकार खादी और ग्रामोद्योग आयोग उत्तरी क्षेत्र के सदस्य नागेंद्र रघुवंशी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
प्रदर्शनी में खादी के सूट और जैकेट सैलानियों की पहली पसंद बन रहे हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। जयश्वरी लोक कला मंच के कलाकारों ने माहसुवी नाटी की मनमोहक प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदर्शनी में 50 स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें भारत वर्ष से खादी तथा ग्रामोद्योग इकाइयां भाग ले रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं