हरसर के पूर्व छात्र अमनदीप द्वारा की संस्कृत विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा पास - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरसर के पूर्व छात्र अमनदीप द्वारा की संस्कृत विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा पास

हरसर के पूर्व छात्र अमनदीप द्वारा की संस्कृत विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा पास

ज्वाली समाचार

ज्वाली(राजेश कतनौरिया):-   उपमण्डल ज्वाली के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर के पूर्व छात्र अमनदीप द्वारा संस्कृत विषय में  यूजीसी नेट की परीक्षा पास की। इस मौके पर अमनदीप ने अपने अविभावकों सहित पाठशाला पहुंच कर अपने अध्यापकों का आशीर्वाद लिया और उन्हें अपनी इस सफलता का श्रेय दिया। 

इस मौके पर पाठशाला के कार्यकारी प्रधानाचार्य राकेश चौधरी व अन्य अध्यापकों ने अमनदीप को स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं । 

गौरतलब है कि अमनदीप एक साधारण से परिवार से सम्बंध रखते हैं उनके पिता कश्मीर सिंह मेहनत मजदूरी का काम करते हैं तथा उनकी माता राजकुमारी एक गृहणी हैं । 

अमनदीप ने अपनी शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरसर से की उसके बाद स्नातक की पढ़ाई वजीर रामसिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी से की।

कोई टिप्पणी नहीं