उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला पर्यावरण संरक्षण प्लान को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला पर्यावरण संरक्षण प्लान को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन

उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला पर्यावरण संरक्षण प्लान को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन

चंबा समाचार

चंबा:-  उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज जिला पर्यावरण संरक्षण प्लान को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एडीएम अमित मैहरा ने की। बैठक में एडीएम ने नगर परिषद चम्बा के तहत विभिन्न वार्डों में कूड़ा-कचरे के हॉटस्पॉट वाले स्थानों में उचित साफ़-सफाई एवं निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने नगर परिषद चम्बा के कार्यकारी अधिकारी को  निगरानी के लिए कर्मचारियों को तैनात करने को भी कहा। साथ में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि ऐसे स्थानों पर कूड़ा- कचरा फेंकने वाले लोगों के चालान किए जाएं। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी को अपशिष्ट  पदार्थों को डंपिंग साइट तक ले जाने वाले वाहनों में निर्धारित मापदंडों के तहत सूखे और गीले कचरे के अलग-अलग कंपार्टमेंट की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को भी कहा। 

उन्होंने नगर परिषद चम्बा के तहत डोर टू डोर अपशिष्ट पदार्थों के  एकत्रीकरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के आदेश भी दिए। शुल्क राशि न देने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को भी कहा। एडीएम  ने नगर परिषद चम्बा, डलहौजी तथा नगर पंचायत चुवाड़ी के तहत विभिन्न मदों की समीक्षा करते हुए  जन सहभागिता के आधार पर विशेष स्वच्छता अभियान चलने के भी निर्देश दिए। 

बैठक में सीवरेज ट्रीटमेंट, मेडिकल वेस्ट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन बेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट, एयर एंड नॉइज पॉल्यूशन इत्यादि से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई। इस मौके पर एएसपी चम्बा शिवानी मैहला, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चम्बा संजय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं