Kullu: नेपाल निवासी से 426 ग्राम चरस बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

Kullu: नेपाल निवासी से 426 ग्राम चरस बरामद

Kullu: नेपाल निवासी से 426 ग्राम चरस बरामद

कुल्लू समाचार

कुल्लू:-  पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग सख्यां 50/25 पंजीकृत हुआ था जिसमें पुलिस टीम ने छनेट में नाकाबंदी के दौरान पंकज कुमार व ललित कुमार के कब्जा से 264 ग्राम चरस बरामद की थी। 

उक्त अभियोग मे अन्वेषण के दौरान उच्च पुलिस अधिकारियों के कुशल नेतृत्व एवं दिशा निर्देशो के परिणामस्वरुप पुलिस टीम के द्वारा अभियोग में मादक पदार्थ की खरीद- फरोख्त में संलिप्त एक अन्य आरोपी खगेन्द्र बम (38 बर्ष) पुत्र श्री काल बहादुर बम निवासी नेपाल को दिनांक 27.02.2025 को मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 29 के तहत कालगा से गिरफतार किया है तथा उसके कब्जा से 426 ग्राम चरस भी बरामद की गई है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं