जगनोली की एक महिला ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में सुनाई दास्तां
जगनोली की एक महिला ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में सुनाई दास्तां
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत जगनोली की एक बुजुर्ग महिला ने शनिवार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में मिडिया से रूबरू होते हुए अपनी दास्तान सुनाई कहा उनके पड़ोसियों ने गत 21 जनवरी को उनके साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाना फतेहपुर की थी लेकिन पुलिस उनकी सुनबाई नही कर रही हैं।
बताया उनके पड़ोसी अपने आप को पत्रकार बताकर ऊंची पहुंच होने की धमकी भी देते हैं। पड़ोसी उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी देते हैं। वह उनका नाम मिडिया में नहीं बताना चाहती जबकि पुलिस को उनके नाम लिखित में बताए गए हैं।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से फिर अपील की है कि उचित जांच करते हुए उन्हें इन्साफ दिलवाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं