फोर्टिस कांगड़ा ने हरसर में जांचा 300 का स्वास्थ्य
फोर्टिस कांगड़ा ने हरसर में जांचा 300 का स्वास्थ्य
ज्वाली : दीपक शर्मा /
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा द्वारा ग्राम पंचायत हरसर के सहयोग से पांच अप्रैल को पंचायत घर में मल्टीस्पेषलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। फोर्टिस जनसेवा अभियान के तहत इस निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ने क्षेत्रवासियों को हड्डी रोग, कान, नाक एवं गला रोग, फिजीयोथैरेपी एवं दांतों से संबंधित रोगों के उपचार के साथ-साथ रोग मुक्त रहने के टिप्स भी प्रदान किए।
इस स्वास्थ्य षिविर में मरीजों को जरूरी टैस्टों सहित दवाइयां भी निःषुल्क वितरीत की गईं। इस संबंध में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि इस कैंप में 300 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई,
जिसमें ऑर्थो के 90,
मेडिसिन के 110, स्त्री रोग में 30, ईएनटी में 40 तथा दंत रोग में 30 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। साथ ही लोगों ने कैंप में उपलब्ध अन्य निःषुल्क सेवाओं का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि कैंप में मरीजों को निःषुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं।
कोई टिप्पणी नहीं