कॉमेट मेंसा पब्लिक स्कूल ने इंटर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में दिखाया दमखम - Smachar

Header Ads

Breaking News

कॉमेट मेंसा पब्लिक स्कूल ने इंटर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में दिखाया दमखम

 कॉमेट मेंसा पब्लिक स्कूल ने इंटर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में दिखाया दमखम


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर  /

कॉमेट मेंसा पब्लिक स्कूल, देहरी के विद्यार्थियों ने श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, पठानकोट में आयोजित इंटर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पठानकोट और हिमाचल प्रदेश के कई प्रसिद्ध स्कूलों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहा।

हमारे विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा तीसरी के नविश गुलेरिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा सातवीं के अनिरुद्ध कश्यप ने दमदार खेल दिखाते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। कक्षा चौथी की कायरा का प्रदर्शन भी अत्यंत सराहनीय रहा, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

विद्यालय प्रबंधन और अध्यापकगणों ने सभी प्रतिभागियों को उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य व कोच ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास और खेल भावना को विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं