41 यात्रियों से भरी बस बीच सड़क पर पलटी, बस चालक व परिचालक फरार - Smachar

Header Ads

Breaking News

41 यात्रियों से भरी बस बीच सड़क पर पलटी, बस चालक व परिचालक फरार

41 यात्रियों से भरी बस बीच सड़क पर पलटी, बस चालक व परिचालक फरार 

आज 23 मई 2025 की प्रातः करीब पौने दस बजे एक बस संख्या UK13PA 0085 गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नालूपानी के हेयरपिन बैण्ड पर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस में मध्यप्रदेश के 41 यात्री सवार थे, 29 यात्रियों को सामान्य चोटें आयी हैं, थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 व पुलिस हाइवे पैट्रोल के माध्यम से पीएचसी डुण्डा पहुंचाया गया। बस चालक व परिचालक मौके से फरार हैं। तीर्थ यात्री यमुनोत्री से दर्शन करने के उपरांत बस से गंगोत्री की ओर जा रहे थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं