फतेहपुर में आपदा दौरान बचाब का दिया जा रहा प्रशिक्षण - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर में आपदा दौरान बचाब का दिया जा रहा प्रशिक्षण

 फतेहपुर में आपदा दौरान बचाब का दिया जा रहा प्रशिक्षण,

तीन दिन चलेगा प्रशिक्षण शिबिर,


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

फतेहपुर स्थित अंबेड़कर भबन में शुक्रवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन किया जा रहा है..

जिसमे कांगड़ा से पहुंची टीम द्बारा आपदा दौरान खुद का कैसे बचाब किया जाए व दूसरों की कैसे सहायता की जाए.

इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

इस बारे दोपहर बाद 2 बजे जानकारी देते हुए प्रशिक्षण देने पहुंची मास्टर ट्रेनर नितिका व डिजास्टर मित्रा ज्योति ने बताया फतेहपुर में तीन दिन तक चलने बाले प्रशिक्षण शिविर में स्वयं सहायता समूह, बीएमसी व युवा क्लब स्वयं सेबकों को आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

जिस दौरान खुद की सुरक्षा व दूसरों की सहायता करने के टिप्स दिए जा रहे हैं.

वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे प्रशिक्षुओं में संदीप पठानिया बिशाल शर्मा, रीता देवी सहित अन्य ने बताया उन्हें आपदा दौरान कैसे सुरक्षित रहना है उसके बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है..

साथ ही आपदा से प्रभाबित ब्यक्ति को कैसे राहत पहुंचाई जाए उसकी भी जानकारी दी जा रही है.

बताया वह प्रशिक्षण प्राप्त कर आपदा दौरान दूसरों की मदद करने को त्तत्पर रहेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं