धमलाहड़ की एक बेटी ने इकलौते भाई को ढूंढने की लगाई गुहार, - Smachar

Header Ads

Breaking News

धमलाहड़ की एक बेटी ने इकलौते भाई को ढूंढने की लगाई गुहार,

 धमलाहड़ की एक बेटी ने इकलौते भाई को ढूंढने की लगाई गुहार,

कहा गत 24 मार्च के बाद नही हुआ कोई सम्पर्क


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर  /

आपको बता दें उपतहसील गंगथ के गाँव धमलाहड़ की एक बेटी ने गुम हुए अपने इकलौते भाई को ढूढ़ने की पुलिस प्रशासन व अन्य लोगों से वीडियो व्यान के माध्यम से गुहार लगाई है.

गुरुवार शाम चार वजे वीडियो व्यान जारी कर उक्त बेटी सोनिका ने बताया उनका इकलौता भाई रोहित सिंह गुजरात के दहेज की एक नमक के कारखाने में जेसीबी ऑपरेटर था.

जोकि गत 24 मार्च से लापता है.

बताया जिसकी रिपोर्ट उन्होने कार्यस्थल के पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी जानकारी नही दी गईं है..

बताया उनका ब्लड सैम्पल भी पुलिस ने डीएनए के लिए लिया था लेकिन अभी तक उस पर भी कोई जानकारी नही मिल पाई है.

उन्होने पुलिस प्रशासन व अन्य लोगों से भी अपील की है कि उनके भाई की कही खबर मिलती है तों तुरंत मोबाईल नंबर 8894176288 व 8091407781 पर सम्पर्क करें.

बताया वह एक गरीब परिवार से सबंध रखते हैं.

व उनके पिता का देहांत हो चुका है.

वताया भाई ही इकलौता उनका व उनकी माता का सहारा था जोकि लापता हो गया है.

कोई टिप्पणी नहीं