शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष आईएएस आयुक्त के अधीनस्थ विधायकों की बतौरे मैंबर नियुक्तियाँ आखिर कौन सा प्रोटोकॉल : राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष आईएएस आयुक्त के अधीनस्थ विधायकों की बतौरे मैंबर नियुक्तियाँ आखिर कौन सा प्रोटोकॉल : राणा

शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष आईएएस आयुक्त के अधीनस्थ विधायकों की बतौरे मैंबर नियुक्तियाँ आखिर कौन सा प्रोटोकॉल : राणा


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा

 हाल ही में तीन विधायकों की शिक्षा बोर्ड में बतौरे मैंबर नियुक्तियों को लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने हैरानी प्रकट करते हुए कहा एक तरफ तो विधायकों के वेतन भत्तों एवं अन्य सुविधाओं के निर्धारण में आईएएस से भी ऊपर का दर्जा दिया जाता है जबकि शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष आईएएस और विधायकों को बतौरे मैंबर के रुप में नियुक्ति देना आखिर कौन सा प्रोटोकॉल सरकार चुने हुए विधायकों को लेकर मानती है और पता नहीं विधायकों ने भी इस नियुक्ति को अपने पक्ष में कैसे सम्मानित पद मानते हुए सहर्ष रुप से ग्रहण करने केलिए सहमति दी है। अतः अगर लोकतांत्रिक व्यवस्था में यदि विधायक के पद को आईएएस से ऊपर मानें जाने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है तो फिर प्रोटोकॉल अनुसार विधायक अध्यक्ष और आईएएस को मैंबर के रुप में शिक्षा बोर्ड या अन्य किसी भी संस्थान में नियुक्त किया जाना चाहिए ना कि आईएएस अध्यक्ष और विधायक मैंबर चुना जाना चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं