रैड क्रॉस मेला निरमंड के दूसरे दिन का आगाज "मानवता के पक्ष में" थीम पर अवेयरनेस वॉक से
रैड क्रॉस मेला निरमंड के दूसरे दिन का आगाज "मानवता के पक्ष में" थीम पर अवेयरनेस वॉक से
निरमंड में चल रहे रैड क्रॉस मेले के दूसरे दिवस की शुरुआत "मानवता के पक्ष में" विषय पर आयोजित जागरूकता पदयात्रा (Awareness Walk) से हुई। इस अवसर पर श्री शशि पाल नेगी, सहायक आयुक्त कुल्लू, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मेले के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियाँ आयोजित की गईं जिनमें दिव्यांग मूल्यांकन शिविर, रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रहे। दिव्यांग मूल्यांकन शिविर में कुल 103 व्यक्तियों की जांच की गई, जिनमें से 62 पात्र व्यक्तियों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।
रक्तदान शिविर में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मेले में आए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य जनमानस में मानवता, सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना
रहा।
कोई टिप्पणी नहीं