चंद्रभागा नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस पहचान में जुटी
चंद्रभागा नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस पहचान में जुटी
दिनांक 20.05.2025 को जिला लाहौल-स्पीति पुलिस को प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि तांदी क्षेत्र में चंद्रभागा नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा शव को नदी से बाहर निकालकर प्रारंभिक जांच की गई। जांच में यह पाया गया कि शव काफी पुराना है तथा लंबे समय तक पानी में रहने के कारण उसका क्षय (डिकंपोज़) होना प्रारंभ हो चुका है।
शव का विवरण निम्नानुसार हैः
अनुमानित लंबाईः लगभग 5 फीट 10 इंच
परिधानः काली जीन्स पैपैंट, काली बेल्ट, काला हूड, काले रंग का इनर लोअर
अन्य पहचान योग्य वस्तुएंः
दाहिने हाथ में काले रंग की डोरी
गले में चेन सहित लॉकेट
दिनांक 06.04.2025 को पुलिस चौकी कोकसर में एक पर्यटक "समर्थ" नामक व्यक्ति की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई थी। पुष्टि हेतु प्रक्रिया जारी है। जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना हो या उपरोक्त विवरण से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध हो, तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क करें:
प्रभारी, पुलिस थाना केलांगः 01900-202223
पुलिस कंट्रोल रूमः +91 89880 92298
कोई टिप्पणी नहीं