विधुत बोर्ड पैनशनर्ज फोरम ईकाई फतेहपुर ने फतेहपुर में बैठक कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रदांजलि - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधुत बोर्ड पैनशनर्ज फोरम ईकाई फतेहपुर ने फतेहपुर में बैठक कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रदांजलि

 विधुत बोर्ड पैनशनर्ज फोरम ईकाई फतेहपुर ने फतेहपुर में बैठक कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रदांजलि 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर  /

आपको बता दें बिधुत बोर्ड पैनशनर्ज फोरम इकाई फतेहपुर की बैठक शिवा रिजॉर्ट फतेहपुर में इकाई अध्यक्ष धर्मबीर कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

जिसमे सर्वप्रथम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगो की याद में दो मिनट का मौन रख श्रदाजली दी गईं.

वही सरकार द्बारा उक्त हमले के खिलाफ उठाये जा रहे कदमो की सराहना की गईं.

तदपरांत प्रदेश सरकार से पैनशर्ज की चिरलंबित मांगो को जल्द पूरा करने की अपील की गईं.

इस दौरान करीब डेढ बजे जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष धर्मबीर कपूर ने कहा पेशनरज के एक जनबरी 2016 से एरियर ब डीए के एरियर बकाया चल रहे हैं.

जिन्हे जल्द से जल्द पैनशनर्ज को देने की सरकार से अपील की गईं.

साथ ही हॉल ही में रिटायर हुए पेंशनरज के लाभ भी उन्हें देने की गुहार लगाई गईं.

ताकि वह भी अपनी समाजिक जरूरतों को पूरा कर सकें.

इस मौक़े पर कुलजीवन डोगरा, वीर सिंह ठाकुर, सुरेश शर्मा, जालम सिंह, सुभाष सिंह, कर्म सिंह, सुर्दशन सिंह, ज्ञानेश्वर शर्मा, जगदेव सिंह, दलजीत सिंह, वलदेव सिंह, भाग सिंह, वावू राम, देस राज, राजन कुमार, मेहर सिंह, कृपाल सिंह, राम लाल, महिंद्र सिंह, वीना देवी, सुदेश कुमारी, गायत्री देवी, कमलेश कुमारी, चूहड़ू राम, अमर सिंह, कर्म सिंह, ओंकार सिंह, तरसेम कुमार, अशोक कुमार, करनैल सिंह, कुलवंत राय, मेहर सिंह, सुभाष चंद, किशोरी लाल, राजेश सिंह, राजन कुमार, इच्छा देवी सहित अन्य उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं