भनेई में बाबा जी के दंगल में बड़ी माली के दावेदार मथुरा से अंकित पहलवान रहे
भनेई में बाबा जी के दंगल में बड़ी माली के दावेदार मथुरा से अंकित पहलवान रहे
जवाली / लब : दीपक शर्मा /
नगर पंचायत ज्वाली के भनेई गांव में गुरुवार को हर साल की तरह इस साल भी दंगल कमेटी द्वारा बड़ी धूमधाम से दंगल करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी चंद्र कुमार कृषि व पशु पालन मंत्री पहुंचे । जिनको कमेटी के प्रधान बाबा नरिंदर कुमार ने समस्त कमेटी सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दंगल में दूर दूर से आए पहलवान पंजाब, हरियाणा, यूपी, जम्मू, दिल्ली ने अपने जौहर दिखा कर दर्शकों को बहुत ही आनंदित किया। जिनका प्रदर्शन इस दंगल में देखने लायक रहा । इस दंगल में बड़ी माली एक लाख रुपए की करवाई गई।जिसमें विजयी मथुरा के अंकित रहे जिन्हें पचपन हजार (5500) रूपये दिए तथा हारने वाले सोनीपत हरियाणा से पवन को पैंतालीस हजार रूपये दिए। इन दोनों जितने ब हारने वाले पहलवानों को राशि मुख्य अतिथि चौधरी चंद्र कुमार कृषि ब पशु पालन मंत्री दौरा दी गई।इस मौके पर नगर पंचायत ज्वाली वार्ड नंबर 04पार्षद जगपाल सिंह जग्गू, मनोनीत पार्षद सुरिंदर शिंदा, पलौड़ा पंचायत प्रधान रघुबीर भाटिया, सुखबीर भाटिया आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं