तेज गर्मी से बचाब के लिए ,जानिए एक्सपर्ट डॉ अमनदीप सिंह सोहल की राय। - Smachar

Header Ads

Breaking News

तेज गर्मी से बचाब के लिए ,जानिए एक्सपर्ट डॉ अमनदीप सिंह सोहल की राय।

तेज गर्मी से बचाब के लिए ,जानिए एक्सपर्ट डॉ अमनदीप सिंह सोहल की राय।


शाहपुर : जनक पटियाल /

गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। आसमान से आग बरसने शुरू हो गई है। बढ़ती गर्मी के दौरान सेहत का भी खास खयाल रखने की जरूरत पड़ती है क्‍योंकि ऐसे में हीट स्‍ट्रोक और डिहाइड्रेशन जैसी समस्‍याओं का रिस्‍क बढ़ जाता है जानिए ड्रॉ अमनदीप सोहल से कुछ वो सावधानियां जो इस भीषण गर्मी के बीच बरतना बहुत जरूरी है, वरना आपके लिए समस्‍या बढ़ सकती है।डॉ अमनदीप ने बताया कि वैसे तो हीट वेव किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है, लेकिन जिनकी इम्‍युनिटी वीक है। उन्हें जल्दी असर करती है। जैसे बुजुर्ग, बच्‍चे, बीमार लोग आदि को विशेष रूप से सावधानी बरतनी चाहिए। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं, मजदूर और जो लोग फील्‍ड वर्क करते हैं, उनको भी इस बढ़ती गर्मी के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं