23 साल से तक्सीम को भटक रहे नगाल के शख्स ने मिडिया के माध्यम से सरकार व बिभाग से जल्द तक्सीम करने को की अपील - Smachar

Header Ads

Breaking News

23 साल से तक्सीम को भटक रहे नगाल के शख्स ने मिडिया के माध्यम से सरकार व बिभाग से जल्द तक्सीम करने को की अपील

 23 साल से तक्सीम को भटक रहे नगाल के शख्स ने मिडिया के माध्यम से सरकार व बिभाग से जल्द तक्सीम करने को की अपील 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें तहसील फतेहपुर की पंचायत नगाल का कृष्ण सिंह बीते 23 वर्षो से पैतृक जमीन की तक्सीम करबाने को भटक रहा है..

वहीं कार्यलयों के चककर काट -काट परेशान होने के बाद मंगलवार दोपहर बाद एक बजे मिडिया से रूबरू होते हुए उसने अपनी व्यथा सुनाते कहा कि वह पैतृक जमीन की तक्सीम करबाने के लिए 2002 से भटक रहा है.बताया मौजूदा समय में तक्सीम के लिए कमीशनर सर के पास अपील की हुई है.

बहाँ भी 2014 में अपील की थी लेकिन अभी तक तक्सीम नही हो पाई है उन्होने सरकार व सबंधित बिभाग से उनकी पैतृक जमीन की जल्द से जल्द तक्सीम किये जाने को अपील की है

साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सारी जमीन पर उनके भाई ही बिजाई कर रहे हैं.

उन्होने कहा जब तक तक्सीम नही हो जाती तब तक उक्त जमीन की बिजाई न की जाए.

और न ही कोई रास्ता बनाया जाए.साथ ही सरकार से अपील करते हुए कहा कि उनकी जमीन की तक्सीम निष्पक्ष तरीके से करबाई जाए.

ताकि उसे भी अपना हिस्सा मिल पाए.

कोई टिप्पणी नहीं