कुल्लू के विधायक एवं अध्यक्ष लाड़ा, सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में लाड़ा और नगर परिषद कुल्लू की महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू के विधायक एवं अध्यक्ष लाड़ा, सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में लाड़ा और नगर परिषद कुल्लू की महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।

 कुल्लू के विधायक एवं अध्यक्ष लाड़ा, सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में लाड़ा और नगर परिषद कुल्लू की महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।


     बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, एडीसी अश्विनी कुमार, लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता बीसी नेगी, बीएसएनएल से बलवंत सिंह और नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे।

    बैठक में खेल मैदान कुल्लू में नगर परिषद और लाडा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित 36 दुकानों को खुली बोली के माध्यम से आवंटित करने पर सहमति जताई गई। इसके अतिरिक्त बैठक में इस परिसर का नाम महाराजा खेल एवं व्यावसायिक परिसर, दशहरा मैदान, कुल्लू रखने पर सर्वसहमति बनी। 

    इस अवसर पर विधायक, सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस खेल एवं व्यवसायिक परिसर का निर्माण संयुक्त रूप से लाडा और नगर परिषद कुल्लू द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा परिसर बनकर तैयार हुआ है। लेकिन लंबे समय से यहां बनी दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया था। उन्होंने नगर परिषद को शीघ्र दुकानों के आवंटन के लिये दिशा-निदेश जारी किये, ताकि लोगों को इनका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने खुली बोली के माध्यम से दुकानों के आवंटन के लिये निर्धारित आरक्षण नीति और आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया से करने पर बल दिया, ताकि अधिकतम लोगों को इसका लाभ मिल सके।

   उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य में अनावश्यक विलंब न हो और प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ किया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं