जम्मू-कश्मीर में सीबीआई ने करीब 37 स्थानों पर तबाड़तोड़ छापेमारी की - Smachar

Header Ads

Breaking News

जम्मू-कश्मीर में सीबीआई ने करीब 37 स्थानों पर तबाड़तोड़ छापेमारी की

जम्मू-कश्मीर में सीबीआई ने करीब 37 स्थानों पर तबाड़तोड़ छापेमारी की 


पहला मामला नहीं है, जब सीबीआई पेपर लीक मामले में कार्रवाई कर रही है। इससे पहले बीते 31 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। इस मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात राज्यों में 50 स्थानों पर छापेमारी की थी।

सीबीआई ने यह छापेमारी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर में तलाशी ली थी। इसके अलावा बिहार, पंजाब, जौनपुर, हरियाणा, वाराणसी, गाजीपुर, लखनऊ में छापेमारी की थी। छापेमारी में सीबीआई ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किए थे।

और अब जम्मू-कश्मीर में सीबीआई राज्य में करीब 37 स्थानों पर तबाड़तोड़ छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग के लेखा सहायक पेपर लीक मामले को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है। फिलहाल सीबीआई की जांच राज्य में जारी है।

वित्त विभाग ने पिछले साल 6 मार्च को ये परीक्षा आयोजित की थी। इसका परिणाम 21 अप्रैल को आया था। परीक्षा के परिणामों के बाद कथित अनियमितताएं देखी गई। परिणाम में सबसे ज्यादा जम्मू, कठुआ और अन्य जिलों के उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसके बाद इसमें गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं