मुफ्त की रेबड़ियाँ बांटना बन्द करे सरकार ,विद्युत बोर्ड पैशनर्ज फोरम यूनिट फतेहपुर दी सलाह - Smachar

Header Ads

Breaking News

मुफ्त की रेबड़ियाँ बांटना बन्द करे सरकार ,विद्युत बोर्ड पैशनर्ज फोरम यूनिट फतेहपुर दी सलाह

 मुफ्त की रेबड़ियाँ बांटना बन्द करे सरकार ,विद्युत बोर्ड पैशनर्ज फोरम यूनिट फतेहपुर दी सलाह


 

फतेहपुर : वलजीत ठाकुर 

विद्युत बोर्ड पैशनर्ज फोरम यूनिट फतेहपुर की बैठक गुरुवार को फतेहपुर स्थित एक निजी पैलेस में अध्यक्ष धर्मबीर कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

जिसमे सर्बप्रथम पैशनर्ज की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने की रणनीति बनाई गई । तो वहीं बोर्ड से रिटायर हुए कुछ कर्मचारियों को पैशन सुविधा न मिलने पर खेद जताया गया ।

वहीं सरकार से भी अपील की गई कि जिन रिटायर हुए कर्मचारियों की पैशन सुविधा बहाल नही हुई है उसे जल्द बहाल कर उन्हें राहत दी जाए ।

इस दौरान जानकारी देते हुए अध्यक्ष धर्मबीर कपूर ने बताया एक समय था जब विद्युत बोर्ड सरकार की आर्थिक मदद करता था ।

लेकिन आज फ्री की रेबड़ियाँ बांटने के चक्कर में सरकार ने विद्युत बोर्ड का दिवालिया निकाल दिया है ।

उन्होंने ब अन्य पैशनर्ज ने सरकार को सलाह दी है कि एक -दूसरे को देख कर फ्री की रेबड़ियाँ बाटने की प्रथा को बढ़ावा न दें बल्कि इसे बन्द करते हुए विद्युत बोर्ड ब प्रदेश हित में कदम उठाएं । कहा फ्री की रेबड़ियाँ बाटने ब उपादान देने के कारण ही आज लोग आलसी होते जा रहे हैं ।

तभी तो प्रदेश की आर्थिकी डगमगा रही है ।

वहीं इस दौरान न्यू पैशन स्कीम के तहत रिटायर शकुंतला देबी को यूनिट की तरफ से 1500 रु प्रतिमाह सहायता देने का एलान किया गया ।

इस मौके पर मुख्य संगठन सचिब मोहिंदर सिंह ,बरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलबन्त सिंह ,सलाहकार बीर सिंह ठाकुर ,यूनिट सचिब कुलजीबन डोगरा ,राम लाल ,सतपाल सिंह ,बलदेब सिंह सहित करीब 75 पैशनर्ज उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं