रहस्यमयी आग से सहमा घेटा के गुरनाम सिंह का परिवार
रहस्यमयी आग से सहमा घेटा के गुरनाम सिंह का परिवार
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर
उपमंडल इंदौरा की पंचायत घेटा में एक परिवार के घर रहस्यमयी तरिके से आग लग रही है जिसमें अब तक सोफा ,कूलर , गद्दों के साथ घर में रखी कई चीजें जल कर रख हो चुकी हैँ । घर के मुखिया गुरनाम सिंह ने बताया की कुछ दिनों से उसके घर अचानक आग लग जा रही है जिसमें लाखों का सामान जल चुका है। उन्होंने बताया की अब तो परिवार के सदस्य घर में सोने से भी डर रहे हैँ । वहीं पंचायत प्रधान राज कुमार का कहना है की ऐसा गुरनाम सिंह के घर में करीब पिछले एक महीने से चल रहा है अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें की गुरनाम सिंह के घर उनकी पत्नी के साथ दो बेटे व बहुएँ
कोई टिप्पणी नहीं