पँचायत भाटियाँ में दोबारा बीपीएल समीक्षा की उठी मांग
पँचायत भाटियाँ में दोबारा बीपीएल समीक्षा की उठी मांग
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर / विकास खँड फतेहपुर की पँचायत भाटियाँ में गुरुवार को बीपीएल समीक्षा के लिए आम ग्राम सभा का आयोजन किया गया था ।
जिसमे जहां 8 परिवारों को बीपीएल से बाहर का रास्ता दिखाया गया तो वहीं 12 परिबारों को बीपीएल में शामिल किया गया ।
लेकिन बार्ड नम्बर तीन ब पांच के कुछ लोगों ने बीपीएल समीक्षा पर उंगली उठाई है ।
जिनमे बार्ड नम्बर तीन से रमेश कुमार ,राकेश कुमार ,काबल सिंह ,बार्ड नम्बर 5 से गोरखु राम ,बार्ड नम्बर 3 से देस राज ब बार्ड नम्बर पांच से तरसेम ने बताया उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है ।
ब इनमें से ज्यादातर लोगों के बच्चे सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।
बताया उन्होंने भी बीपीएल सुबिधा लेने के लिए आबेदन दिया था लेकिन उनका नाम ही नही बोला गया ।
सभी का कहना रहा कि पँचायत ने अपने चहेतों को ही बीपीएल शामिल किया है ।
बताया पँचायत ने पिछले 15 ,20 साल से बीपीएल का लाभ ले रहे लोगों को भी बीपीएल से बाहर नही किया है ।
उन्होंने शासन ब प्रशासन से अपील की है कि पँचायत में आज हुई बीपीएल समीक्षा को रद्द करते हुए दोबारा से बीपीएल समीक्षा करबाई जाए ।
ताकि पिछले लंबे समय से बीपीएल का लाभ ले रहे परिबारों को बाहर करते हुए जरूरतमंदों को उसका लाभ मिल पाए ।
वहीं पँचायत सचिब अनुपम धीमान ने बताया आम ग्राम सभा दौरान 8 परिबारों को बीपीएल से बाहर किया गया है जबकि 12 परिबारों को बीपीएल में शामिल किया गया है ।।
बताया फिर भी अगर लोगों को आपत्ति है तो बो आगामी 30 दिन के भीतर एसडीएम कार्यलय फतेहपुर में अपील कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं