मुख्यमंत्री घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए उपायुक्त ने दिए निर्देश। - Smachar

Header Ads

Breaking News

मुख्यमंत्री घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए उपायुक्त ने दिए निर्देश।

मुख्यमंत्री घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए उपायुक्त ने दिए निर्देश।     🙏

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने अधिकारियों को मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत बंदरोल में इंडोर खेल स्टेडियम व अन्य मुख्यमंत्री घोषणाओं से सम्बंधित कार्य में तेज़ी लाने को कहा।

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज मुख्यमंत्री घोषणाओं से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता की।    🙏


उन्होंने कहा कि बंदरोल मे इंडोर खेल स्टेडियम के कार्य के लिए भूमि चयनित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम 10 बीघा भूमि पर निर्मित किया जाएगा जिसमें बैडमिंटन , बॉक्सिंग, बास्केटबॉल ,वॉलीबॉल तथा टेबल टेनिस खेलने की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने इसके लिए मक प्रबन्धन योजना, सीए साइट के डिजिटल मैप शीघ्र वन विभाग को सबमिट करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने युवा सेवाएं एवं अटल बिहारी वाजपई खेल एवम पर्वतारोहण संस्थान को मनाली विधानसभा के तहत क्लब हाउस के नज़दीक ब्यास बिहाल में आइस स्केटिंग रिंक स्थापित करने संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां पर स्केटिंग रिंक स्थापित करने से शीतकालीन खेलों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। जिससे यहां आने वाले पर्यटक वर्ष भर आइस स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे तथा विभिन्न प्रकार की राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकेगी।


उपायुक्त ने सोलांग घाटी में वे साईड सुविधाएं सृजित करने के निर्देश दिए ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया है कि पीज़ से ढालपुर पैराग्लाइडिंग साइट घोषित की जा चुकी हैं।

उन्होंने यहां पैराग्लाइडिंग आरंभ करने संबंधी सभी आवश्यक औपचारिकताएं पर्यटन विभाग को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीज़ से ढालपुर साइट को सुरक्षा की दृष्टि से दुरुस्त कर विकसित करने के निर्देश दिए।

बैठक का संचालन सहायक आयुक्त (लीव रिज़र्व) दीप्ति चौहान ने किया।

बैठक में डीएफओ कुल्लू एंजेल चौहान, युवा सेवाए एवम खेल विभाग तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं