एनएचपीसी चमेरा में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर नहीं किया जाएगा दिया आश्वासन पूर्व सदर विधायक पवन नैय्यर ने - Smachar

Header Ads

Breaking News

एनएचपीसी चमेरा में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर नहीं किया जाएगा दिया आश्वासन पूर्व सदर विधायक पवन नैय्यर ने

एनएचपीसी चमेरा में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर नहीं किया जाएगा दिया आश्वासन पूर्व सदर विधायक पवन नैय्यर ने


चंबा: जितेन्द्र खन्ना/  एनएचपीसी चमेरा चरण- 2 में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों का गुस्सा उस समय अचानक फूट पड़ा जब उन्हें शनिवार से नौकरी पर न आने के मौखिक आदेश प्रबंधन की ओर से प्राप्त हुए। गुस्साए आउटसोर्स कर्मचारियों ने एनएचपीसी प्रबंधक के कार्यालय के बाहर शनिवार सुबह पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों के अध्यक्ष फारुख ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारी बीते करीब 2 दशकों से ईमानदारी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन उन्हें समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है।

 अब भी करीब तीन माह से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है और इसी बीच 31 मार्च की शाम उन्हें दूरभाष के माध्यम से आदेश प्राप्त हुए कि 1 अप्रैल को 40 आउटसोर्स कर्मचारी नौकरी पर न आएं। जिसके बाद शनिवार सुबह चमेरा चरण- 1 और 2 के करीब 250 आउटसोर्स कर्मचारी एकत्रित हुए और एनएचपीसी प्रबंधन के समक्ष अपने हक को लेकर उन्होंने आवाज भी बुलंद की। उनका कहना था कि न्यूनतम दाम पर अपनी जमीनें देने के बावजूद भी उन्हें स्थाई रोजगार प्रदान नहीं किया जा रहा है, जिससे अब वे स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। समय पर वेतन ना मिलने के कारण उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी बीच एनएचपीसी प्रबंधन की ओर से सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी पर लौटने के आदेश जारी किए गए, जिसके बाद आउटसोर्स कर्मचारियों का गुस्सा शांत हो पाया। इस दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही उनके भविष्य को सुरक्षित ना किया गया तो वे धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

 इसी बीच पूर्व सदर विधायक पवन नैय्यर ने भी मौके पर पहुंचकर आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि ना केवल आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी को सुरक्षित किया जाएगा बल्कि समय पर वेतन का भुगतान करने का प्रावधान भी जल्द करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाने को लेकर भी विचार-विमर्श कर रही है। जल्द ही आउटसोर्स कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर राकेश कुमार, यशपाल, कमल, ज्योति, राज कुमारी, सुमन, संगीता कुमारी, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं