चंबा के बनीखेत में सेल्फी लेते समय करंट की चपेट में आया विदेशी पर्यटक हुई मौत
चंबा के बनीखेत में सेल्फी लेते समय करंट की चपेट में आया विदेशी पर्यटक हुई मौत
चंबा: जितेन्द्र खन्ना / बनीखेत कस्बे में सेल्फी लेते वक्त करंट की चपेट में आने से विदेशी पर्यटक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ब्राउन इवान डेनिस वासी इंग्लैंड नारविच के तौर की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है जानकारी के अनुसार रविवार सवेरे ब्राउन इवान डेनिस अपने दोस्त संग वैकुंठ नगर मैं सेल्फी ले रहा था।
इसी दौरान ऊपरी हिस्से से गुजर रही 33 केवी लाइन के चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।
कोई टिप्पणी नहीं