नगरोटा सूरियां के मैन बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में ठंडे मीठे पानी की छबील लगा कर आने जानें वाले लोगों मीठा पानी पिलाया
नगरोटा सूरियां के मैन बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर के महंत सुखविंदर भारती की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में आज ठंडे मीठे पानी की छबील लगा कर आने जानें वाले लोगों मीठा पानी पिलाया। नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / स्थानीय शिव भक्तों ने शिव भोले के भजनों के गुणगान से ये आज सुबह
अपना ये कार्यकर्म शुरु किया। आपसी सहयोग से मीठे पानी की छबील में तीन प्रकार का ठंडा मीठा पानी बना लोगों को पिलाया । इस अवसर पर डॉक्टर सुनील, विशाल शर्मा, विशाल नंदा , परवीन जग्गी, विशाल चौहान, अमित शर्मा उर्फ मोनू, विकास चौहान, अविनाश कुमार, रवि कपूर, सुदेश सेसु, अनिल शर्मा, विनोद शर्मा, सुरिंदर चौहान, अर्पित शर्मा, संजीव मेहरा, आनंद साहिल आदि ने सेवाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं