फतेहपुर के समाजसेवियों ने बाढ़ प्रभावितो को राहत के तौर पर भेजा 37 हजार 300 रु - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के समाजसेवियों ने बाढ़ प्रभावितो को राहत के तौर पर भेजा 37 हजार 300 रु

 फतेहपुर के समाजसेवियों ने बाढ़ प्रभावितो को राहत के तौर पर भेजा 37 हजार 300 रु


 फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

बीते दिनों बिधानसभा फतेहपुर की पँचायत रियाली के मण्ड क्षेत्र में पौंग डैम से छोड़े गए पानी कारण भयंकर बाढ़ आई थी ।

जिसमे सैंकड़ो लोग बेघर हुए थे ।

वहीं जहां बेघर हुए लोगों के पुनर्बास के लिए फतेहपुर प्रशासन उन्हें राशन ब तिरपाल मुहैया करबा रहा है ।

तो वहीं फतेहपुर के समाजसेबी भी आर्थिक मदद को आगे आ रहे हैं ।

इसी कड़ी में फतेहपुर के समाजसेवियों में रघुबीर सिंह ,एमआर शर्मा ,हरपाल सिंह उर्फ छोटू ,अंकुश शर्मा ब सतबिन्दर सिंह ने लोगों के सहयोग से सोमबार को तहसीलदार फतेहपुर पबन ठाकुर के पास उक्त प्रभावितों की मदद के लिए 37 हजार 300 रु की राशि जमा करबाई ।

वहीं तहसीलदार फतेहपुर पबन ठाकुर ने भी उक्त समाजसेबियों द्बारा प्रभाबितों के लिए दी गई राशि पर उनका आभार जताया ।

साथ ही अन्य लोगों से भी अपील की है कि बो भी जितना हो सके प्रभाबित लोगों की मदद को आगे आएं ।

कोई टिप्पणी नहीं