दो जेसीबी लगाकर पंजाब रोडवेज की बस को निकाला,3 शव हुए बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

दो जेसीबी लगाकर पंजाब रोडवेज की बस को निकाला,3 शव हुए बरामद

दो जेसीबी लगाकर पंजाब रोडवेज की बस को निकाला,3 शव हुए बरामद


9 और 10 जुलाई को हिमाचल के कुल्लू मनाली में जो कुदरत ने कहर बरपाया उस कहर में केई घर उजड़ गए तो वहीं लोगों की संपत्ति की भी हानी हुई इस कुदरती कहर कई लोगों की जानें भी गई और अभी तक प्रशासन जो गुमशुदा लोग हैं उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रहा है इसी कड़ी में ब्यास नदी के तेज बहाव में बही पंजाब रोडवेज की बस को दो जेसीबी के माध्यम से बस को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला तो बस के नीचे से तीन शव बरामद हुए।

मृतकों में परवीन 32 वर्षीय, अलवीर 5 वर्षीय पुत्री बहार व अब्दुल( 62 वर्षीय शामिल हैं। 

आपको बता दें कि बस के ड्राइवर , कंडक्टर के इलावा एक ही परिवार के नौ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

 यह बस 10 जुलाई सुबह 2:30 पर चंडीगढ़ से निकली थी। इस बस में उत्तर प्रदेश के एक ही परिवार के 11 लोगों के मरने की भी आशंका है। और भी कई लोग इसमें मारे गए हो सकते हैं। बहरहाल इसमें 3 शव मिले जबकि इसके चालक और परिचालक का शव पहले ही मिल चुका है। 

हालांकि पहले भी इसे निकालने की कोशिश की गई मगर अचानक पानी बढने से काम रोकना पड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं