पंचरुखी पुलिस थाना ने पकड़ी 500 ग्राम चरस - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंचरुखी पुलिस थाना ने पकड़ी 500 ग्राम चरस

 पंचरुखी पुलिस थाना ने पकड़ी 500 ग्राम चरस


( पालमपुर : केवल कृष्ण शर्मा  ) पंचरुखी पुलिस ने पकड़ी 500 ग्राम चरस आरोपी नरेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी गढ ग्राओ डा0 थलइ खोड तह0 पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 उम्र 34 साल, योग राज S/o भाग चन्द निवासी गांव समांलग डा0 थलटू खोड तह0 पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 व विपी सिंह S/o श्याम लाल निवासी शास्ति गांव व डा0 उरला तह0 पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 व उम्र 32 करीब 11.10 बजे रात बनूरी Sen. Sec स्कूल वनूरी में नाका डियूटी पर मौजूद था तो बैजनाथ की तरफ से एक गाडी/कार टैक्सी न0 HP 01M 4289 मारुति स्विफ्ट DEZIRE बंरग सफेद आई जिसे चेकिंग करने हेतु रोका गया तो गाड़ी चालक का नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम नरेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी गढ ग्राओ डा0 थलटू खोड तह0 पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 व उम्र 34 साल वतलाया तथा कार में दूसरी सीट पर वैठे व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम योग राज S/o भाग चन्द निवासी गांव समांलग डा0 थलटू खोड तह0 पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 व पिछली सीट पर वैठे व्यक्ति ने पूछने पर उसने अपना नाम विपी सिंह S/o श्याम लाल निवासी शास्ति डा0 उरला डा0 उरला तह0 पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 व उम्र 32 साल वतलाया ।


जो गाड़ी चालक नरेश कुमार से गाड़ी के कागजात चैक करवाने हेतू कहा गया तो गाड़ी चालक एकदम से घवरा गया। जिस पर गाडी में कोई संदिग्ध वस्तु व चोरी का सामान होने का अन्देशा हुआ व गाडी उपरोक्त की तलाशी नियमानुसार अमल में लाई तो गाडी के डैशवोर्ड के अन्दर एक प्लास्टिक लिफाफा वरंग भूरा मट मैला व्रामद हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं