स्थानीय प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों की मदद से गज खड़ में फसे हुए गुज्जरों को निकाला बाहर - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्थानीय प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों की मदद से गज खड़ में फसे हुए गुज्जरों को निकाला बाहर

 स्थानीय प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों की मदद से गज खड़ में फसे हुए गुज्जरों को निकाला बाहर

 नगरोटा सूरियां :   प्रेम स्वरूप शर्मा  /   पुलिस चौकी के


कर्मचारियों हेड कांस्टेबल विजय कुमार, नवजोत सिंह, संजू, संजू उर्फ सीडी होमगार्ड पुरुषोत्तम व स्पेल पंचायत के प्रधान रविंदर कौर, वार्ड पंच गजेंद्र सिंह वासा पंचायत के प्रधान पिंकू, नगरोटा सूरियां पंचायत उप प्रधान सुखपाल सिंह, स्पेल कटोरा की पटवारी स्वाति, व स्थानीय जनता के सहयोग से नगरोटा सूरियां के तहसीलदार अजय कुमार के नेतृत्व में आज गज खंड बासा के बीच पानी में फंसे हुए गुर्जरों के परिवारों को कड़ी मुशकद के बाद बाहर निकाला गया। भारी बरसात के कारण रात को गज खड में पानी आ गया था। जिससे वहां पर रह रहे गुर्जरों के परिवारों के करीब 45 लोग पानी के बीचों बीच फस गए थे। गुजरो के डेरे में बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भी थे। साथ में खाने पीने का सामान तथा ट्रैक्टर भी रखा हुआ था भारी बरसात के कारण रात को गज खड में पानी का जल स्तर बड़ने के कारण यह चारों ओर से घिर गए थे और इन्हें बाहर निकलने का कोई भी रास्ता नहीं बचा था। इन लोगों के परिवारों ने फोन द्वारा पुलिस को सूचित किया और बाहर निकलने की गुहार लगाई। तुरंत तहसीलदार नगरोटा सूरियां पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और इन परिवारों को बाहर निकाला।

कोई टिप्पणी नहीं