तीन वोटु चोंक से लेकर बस स्टैंड नगरोटा सूरियां तक निकाला मौन जुलूस
तीन वोटु चोंक से लेकर बस स्टैंड नगरोटा सूरियां तक निकाला मौन जुलूस
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / विकासखंड नगरोटा
सूरियां में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम के दौरान आज नगरोटा सुरिया तीन वोटु चोंक से लेकर बस स्टैंड तक मौन जुलूस व पदयात्रा मंडल अध्यक्ष धीरज अत्री की अध्यक्षता में निकली गई जिसमें भाजपा नेता संजय गुलेरिया विशेष रूप से उपस्थित थे इस मौन जुलूस में विभिन्न बूथों के अध्य्क्ष, पन्ना प्रमुख , वी एल ऐ पंचायत प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में बैनर लिए हुए थे भारी बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं में इस विभाजन विभीषिका समिति मौन जुलूस पदयात्रा में भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं