मंडी में बरस रहा कहर , कई लोग लापता कई लोग बह गए पानी के बहाव में - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी में बरस रहा कहर , कई लोग लापता कई लोग बह गए पानी के बहाव में

मंडी में बरस रहा कहर , कई लोग लापता कई लोग बह गए पानी के बहाव में


मंडी से लेकर पंडोह के बीच में एनएच के साथ-साथ ब्यास नदी के लेफ्ट बैंक साथ-साथ स्थित पहाड़ पर

मंडी के वृंदावनी से लेकर पंडोह के आर्मी कैंप तक बहुत सी जगहों पर क्लाउडबर्स्ट हुआ है जिसमें 8 मील यानि सांबल गांव का क्लाउडबर्स्ट सबसे भयंकर था

नेला, मझवाड़, निहरी भी इसी श्रृंखला मैं शामिल है जहां बहुत ही नुकसान हुआ है।

मंडी की तरफ से 6,7या8 मिल पहुंचना अभी तक भी संभव नहीं हुआ है।

पंडोह की तरफ से एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम में जो की 6 6:30 बजे सुबह से चली थी वह भी ढाई तीन बजे के पास केवल 8 मील तक पहुंच पाई हैं सात मिल तक पहुंचना अभी भी संभव नहीं हुआ है लेकिन सात मील में मानव मृत्यु की कोई सूचना नहीं है

आठ मील यानी सांभल गांव में 6 लोग मिसिंग हैं इनमें से तीन ठेकेदार कंपनी के ठेकेदार के मजदूर हैं कामगार हैं ज यह छह मजदूर वहां सोए थे नाले में आए फ्लैश फ्लड में तीन जान बचाने में सफल रहे लेकिन तीन बह गए इनकी लाश बरामद नहीं हुई है

दूसरे परिवार जो एक मकान में थे एक औरत दो बेटियां बेटा बहू तथा एक 6 महीने की बच्ची इनमें से एक बेटी बहु तथा 6 महीने की बच्ची बह गई मकान ढह गया लेकिन मां बेटा एक बेटी जान बचाने में सफल रहे इन लोगों की लाशें भी नहीं मिली है इन 6 लोगों जिनको अब निश्चित तौर पर मृत ही माना जा रहा है विवरण इस प्रकार:

3मिस्त्री मजदूर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश से

अनमोल कुमार 30 साल

विकी 32 साल 

गौरव 29 साल

स्थानीय परिवार

मोनिका 18 साल पत्नी हितेश कुमार 

रविता पुत्री राजकुमार उमर 18 साल 

सानिया पुत्री हितेशकुमर उम्र 6 महीने

मसेरन गांव पंचायत मझवाड़ की मीना देवी तथा उसकी दोहती कृतिका यह दोनों मकान में मौजूद थी, बादल फटने से उनका मकान , गांव में छ: गोशालाएं बहीं। दोनों के शव बरामद नहीं।




कोई टिप्पणी नहीं