आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ - Smachar

Header Ads

Breaking News

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ

 आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ


नाहन  जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान ने बताया कि आज मंगलवार को नाहन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।

   उन्होने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला में नेशनल इंस्टिट्यूटऑफ़ टेक्निकल ट्रेनिंग एंड रिसर्च चंडीगढ़ से रिसोर्स पर्सन डॉक्टर हेमंत कुमार विनायक, डॉक्टर अमित गोयल और प्रो. संजय शर्मा विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान करने हेतू आमंत्रित किए गए हैं।

  उन्होने बताया कि इन रिसोर्स पर्सन ने भवन के ढांचे के सुरक्षित निर्माण आदि पर उपस्थित प्रतिभागियों को विशेष जानकारी प्रदान की तथा इस प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान सरकारी और निजी भवनों के निर्माण में भूकंप आदि आपदा के दृष्टिगत सुरक्षा मापदंडो के बारे में जानकारी दी गई।

    इस कार्यशाला में लोक निर्माण, जल शक्ति, स्वास्थ्य, नगर परिषद, शिक्षा और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित करीब 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं