दियाना के रबिन्द्र का कच्चा मकान चढ़ा बारिश की भेंट , - Smachar

Header Ads

Breaking News

दियाना के रबिन्द्र का कच्चा मकान चढ़ा बारिश की भेंट ,

 दियाना के रबिन्द्र का कच्चा मकान चढ़ा बारिश की भेंट ,

प्रभाबित ने मदद को लगाई गुहार

 फतेहपुर : बलजीत ठाकुर / 


बिकास खँड फतेहपुर की पँचायत दियाना के रबिन्द्र सिंह का कच्चा मकान जर्जर होता हुआ आखिरकार बारिश की भेंट चढ़ ही गया ।

जिसके चलते प्रभाबित के परिबार के सिर से छत छिन गई ।

प्रभाबित की पत्नी सुनीता देबी ने शनिबार को बताया दियाना में उनका पुश्तैनी कच्चा मकान था जोकि जर्जर होता हुआ आखिरकार गिर ही गया ।

बताया उनकी आर्थिकी स्थिति भी इतनी सक्षम नही है कि बो दूसरा मकान खड़ा कर सकें ।

बताया मकान गिरने की सूचना सबंन्धित पँचायत ब बिकास खँड कार्यलय फतेहपुर दे दी गई है ।

उंन्होने सरकार ब बिभाग से आर्थिक मदद को गुहार लगाई है ।

वहीं पँचायत प्रधान ज्योति शर्मा ने बताया उक्त परिबार पठानकोट में किराए का कमरा लेकर रह रहा है ।

वहीं जब गाँब आते थे तो इसी मकान में ठहरते थे ।

जो अब टूट गया है ।

बताया परिबार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है ।

इसलिए उन्होंने भी बिभाग से प्रभाबित की मदद को अपील की है ।

कोई टिप्पणी नहीं