कांस्टेबल कमलजीत सिंह के पार्थिव शरीर का शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव के कोटकर श्मसान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांस्टेबल कमलजीत सिंह के पार्थिव शरीर का शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव के कोटकर श्मसान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 नगरोटा सूरियां  कांस्टेबल कमलजीत सिंह के पार्थिव शरीर का शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव के कोटकर श्मसान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

   नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप /   कमलजीत का पार्थिव शरीर जब उसके पैतृक घर खब्बल मे पहुंचा तो पूरा गांव गमगीन हो गया। 


कमलजीत का शुक्रवार को चम्बा जिला के तरवाई के पास सड़क हादसे में देहांत हो गया था, उसके साथ पांच और पुलिस कर्मियों का देहांत हो गया था। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस जवान पेट्रोलिंग से बापस आ रहे थे।

पुलिस की गाड़ी से सुबह जब मृतक कांस्टेबल कमलजीत सिंह का तिरंगे में लिपटा पार्थिव देह गांव खब्बल में उसके घर की दहलीज पर रखा तो घर चीत्कार से गूंज उठा। गांव का कोटकर श्मशान घाट पहले ही लोगों से खचाखच भर गया था। तिल धरने को भी जगह नहीं बची थी। हज़ारों की तादाद में लोग श्रद्धांजलि देने श्मशानघाट पहुंचे थे। पार्थिव देह को राजकीय सम्मान के साथ श्मशानघाट लाया गया।

 पार्थिव देह को चिता पर रखने के बाद ज्वाली के एसएचओ इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह ने पार्थिव देह से तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ हटाया और वहां उपस्थित देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर व भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सरकार व प्रशासन की ओर से नगरोटा सूरियां के तहसीलदार अजय कुमार ने पुष्पचक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस की तरफ से द्वित्तीय पुलिस वाहनी के एएसपी संजीव चौहान, पुलिस थाना ज्वाली के इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह व नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल विजय कुमार ने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस टुकड़ी ने तोपों की सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ कमलजीत के पार्थिव देह को अग्नि को समर्पित किया। बेटे रुद्रप्रताप ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

हज़ारों की संख्या में लोगों ने कमलजीत की अंतिम यात्रा में शामिल हो कर अपने प्यारे कमलजीत को अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा, ब्लॉक ज्वाली कांग्रेस अध्यक्ष राज शहरिया, नगरोटा सूरियां पँचायत उपप्रधान सुखपाल गोगी, बरियाल पंचायत प्रधान गुरदयाल सिंह, उपप्रधान कवि गुलेरिया, ब्लॉक पंचायत समिति अध्यक्ष धीरज अत्री, सुकनाड़ा पंचायत प्रधान कर्ण पठानिया, रिशु शर्मा भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं