भरमाड़ पंचायत के वार्ड नंबर 9 और 10 के रास्ते पर बनी पुली के नीचे कचरे का भंडार लगा ही रहता है,स्वच्छ भारत मिशन कागजों में - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमाड़ पंचायत के वार्ड नंबर 9 और 10 के रास्ते पर बनी पुली के नीचे कचरे का भंडार लगा ही रहता है,स्वच्छ भारत मिशन कागजों में

भरमाड़ पंचायत के वार्ड नंबर 9 और 10 के रास्ते पर बनी पुली के नीचे कचरे का भंडार लगा ही रहता है,स्वच्छ भारत मिशन कागजों में


(भरमाड़ : राजेश कतनौरिया)

स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर पिछले कुछ सालों में सरकार द्वारा बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। यह कार्यक्रम पंचायत स्तर पर भी आयोजित किए गए हैं, परंतु धरातल पर अगर इसका असर देखा जाए तो वह न के बराबर ही है।

ये योजना महज कार्यक्रमों तक ही सीमित रह गई है। बिकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत भरमाड़ में आपको जगह-जगह कचरे के लगे ढेर देखने को मिल जाएंगे। सरकार द्वारा स्वछ भारत मिशन के तहत जगह-जगह जो डस्टबीन लगाए गए हैं वह भी कई दिनों से डस्टबीन भी चोरी हो गए हैं ! 

वही लोगों को अपने मुंह पर हाथ रखकर निकलना पड़ता है। वहीं, दूसरी तरफ भरमाड़ पंचायत के वार्ड नंबर 9 और 10 के रास्ते पर बनी पुली के नीचे कचरे का भंडार लगा पड़ा है। यहां हर रोज यहा कचरा फेंका जाता है तो आधा कचरा पुल के ऊपर ही फेंक के चले जाते हैं। इस रास्ते से सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है जिसमें छोटे छोटे स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से गुजरते हैं लेकिन लोगो ने पुली को ही डसटबिन बना लिया है! स्थानीय निवासी अक्षय कुमार राजेश कुमार राम प्रसाद ने बताया कि कई बार लोगों को कह चुके है यहाँ पर कूड़ा मत फैंको लेकिन लोग मानते नहीं है!  

सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए हजारों योजनाएं चलाई गई हैं, परंतु ग्राम पंचायत भरमाड़ में यह सारी योजनाएं मात्र कागजों तक ही सीमित रह गई हैं।जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और आज तक किसी भी अधिकारी की नजर इन कूड़े के ढेरों की तरफ नहीं गई जो कि एक चिंता का विषय है !  

जब इस बारे में ग्राम पंचायत भरमाड़ के प्रधान सुशील कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को मना किया है लेकिन पहले कूड़ा फैंकना बंद कर दिया था लेकिन आज आपके माध्यम से पता चला है और कूड़े दान भी चोरी हो गए हैं यदि कूड़ा फेंकता हुआ कोई व्यक्ति पकड़ा गया तो पंचायत स्तर पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं