भेरता स्थित गौशाला में रखी 21 भैंसों को रात को लेकर हुए रफ्फूचक्कर , फतेहपुर वलजीत ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

भेरता स्थित गौशाला में रखी 21 भैंसों को रात को लेकर हुए रफ्फूचक्कर , फतेहपुर वलजीत ठाकुर

 गुज्जरों को दबंगई ,

भेरता स्थित गौशाला में रखी 21 भैंसों को रात को लेकर हुए रफ्फूचक्कर , 

फतेहपुर : बलजीत ठाकुर / 


आपको बता दें उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते जखाड़ा क्षेत्र के साथ लगते बर्ड सैंचुरी एरिया में चरती हुई गुज्जरों की भैंसों को वन्य प्राणी बिभाग द्बारा काबू कर भेरता स्थित गौशाला में रखा था ताकि प्रतिबंधित एरिया में चर रही भैंसों के मालिक गुज्जरों का पता लगाकर नियमानुसार कार्यबाही की जा सके ।

लेकिन गुज्जर बीती रात बड़े ही सुनियोजित ढंग से भैसों को गौशाला से लेकर रफ्फूचक्कर हो गए ।

इस पर शुक्रबार को जानकारी देते हुए बिभागीय आरओ इब्राहीम मोहम्मद खान ने बताया स्थानीय किसानों की शिकायत पर गत दो दिन पूर्ब रात के समय बर्ड सैंचुरी एरिया से गुज्जरों की 21 छोटी ब बड़ी भैंसे बिभाग द्बारा काबू की गई थी जिन्हें भेरता स्थित गौशाला में रखा गया था ।

ताकि उनके मालिक गुज्जरों की पहचान कर कार्यबाही की जा सके बताया बीते कल कोई भी गुज्जर भैंसे लेने नही पहुंचा लेकिन देर रात जब बारिश शुरू हुई तो गुज्जर भैंसों को बहां से ले गए ।

बताया जिसके बारे में बिभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है ।

बताया गुज्जर समुदाय के लोग बर्ड सैंचुरी एरिया के प्रतिन्धित क्षेत्र में भैंसों को चरा कर नियमो के विपरीत कार्य कर रहे हैं ।

जोकि सहन नही किया जाएगा ।

बताया जल्द ही बिभाग द्वारा गुज्जरों की पहचान कर नियमानुसार कार्यबाही की जाएगी।

बताया और तो और गुज्जर बिभागीय कर्मचारियों को धमकी भी दे रहे हैं ।

जिसके चलते गुज्जरों के खिलाफ़ सरकारी काम में बाधा पहुचाने ब ड्यूटी दौरान कर्मचारियों को डराने -धमकाने बारे पुलिस में भी लिखित शिकायत दे दी गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं