भटोली में चले ईंट -पत्थर और लात घूंसे दोनों पक्ष हुए घायल , - Smachar

Header Ads

Breaking News

भटोली में चले ईंट -पत्थर और लात घूंसे दोनों पक्ष हुए घायल ,

भटोली में चले ईंट -पत्थर और लात घूंसे दोनों पक्ष हुए घायल ,

  फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /     उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती


पँचायत भाटियाँ के भटोली पकबां में शुक्रबार सुबह दो पक्षो में जमीनी बिबाद को लेकर लड़ाई हो गई ।

जिस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईंट -पत्थरो की बरसात कर दी जबकि दूसरे पक्ष ने भी बचाब करते हुए लात घूंसे चलाये । जिस कारण दोनों पक्षो के लोगों को चोटें आई हैं ।

चोटें लगने उपरांत सिबिल अस्पताल फतेहपुर में दोनों पक्षों का मैडीकल हुआ ब दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट भी दे दी गई ।

दोनों पक्षो में से एक पक्ष की तरफ से कमलजीत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बो जैसे ही सुबह उठा तो पड़ोसी उनकी दीबार को तोड़ रहे थे ।

जिन्हें जब रोका गया तो उनमें से चार लोगों ने मुझ पर ब मेरे परिबार पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी । जिसमें मेरे पिता ब पत्नी को ज्यादा चोटें आई हैं ।

वहीं बीच बचाब करते मैने भी उन्हें धक्का मुक्की की है जिस कारण उन्हें भी कुछ चोटें लगी हैं । बताया मारपीट बारे पुलिस थाना फतेहपुर को सूचित कर दिया गया है ।

वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया भटोली में दो पक्षो में लड़ाई होने की शिकायत आई है जिस पर जांच की जा रही है ।


कोई टिप्पणी नहीं