फतेहपुर के नेरना गांव में आशियाना देखते ही देखते तिनकों की तरह ढह गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के नेरना गांव में आशियाना देखते ही देखते तिनकों की तरह ढह गया

फतेहपुर के नेरना गांव में आशियाना देखते ही देखते तिनकों की तरह ढह गया 


( भरमाड़: राजेश कतनौरिया )  विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत नेरना के गांव सुजल वार्ड नं पांच की रहने वाली सुदेश कुमारी जिनका मकान भारी बरसात होने के कारण गिर गया । गनीमत यह रही कि उन्हें पहले ही आभास हो गया था कि मकान गिरने वाला है जिससे वह अपने दो बेटों को लेकर अपनी देवरानी के घर पर चले गए । देखते ही देखते भारी बारिश में उनका मकान उनकी आंखों के सामने ढह गया । मौजूदा समय में वह अब गौशाला के साथ बने कमरे पर तिरपाल डालकर रहने को मजबूर हैं सुदेश कुमारी नै बताया कि उनके पति की 2012 में मृत्यु हो गई थी जैसे तैसे करके दो बेटों का पालन पोषण किया लेकिन अब यह मुसीबत पड़ गई है सुदेश कुमारी ने कहा कि अब हर समय रोजी-रोटी की चिंता लगी रहती है उन्होंने सरकार प्रशासन व दानी सजनों से अपील की है कि उनकी मदद की जाए क्योंकि उनकी इतनी समर्था नहीं है कि वह मकान खड़ा कर सकें

 इस बारे में एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने बताया कि सरकार व प्रशासन हर संभव सहायता करने के लिए तत्पर हैं इसके लिए संबंधित राजसव अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि अपने अपने पटवार सर्कल में बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट सोमवार को मुझे दें जैसे ही उनकी फाइल आएगी प्राथमिकता तौर पर आपदा का शिकार हुए लोगों को राहत राशि दे दी जाएगी!  

इस बारे सुदेश कुमारी ने प्रधान सुशील कुमार को बताया कि हमारा मकान गिर गया है प्रधान सुशील कुमार ने मौका देखकर राजस्व अधिकारी राजा का तालाब को फोन द्बारा सूचना दी गयी । इस बारे जब पटवारी रजत कुमार से जानना चाहा तो उन्होंने बताया की हमने मौका देखा था जिसमें भारी बरसात होने के चलते सुदेश कुमारी का मकान गिर गया था जिस पर प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर एक तिरपाल और ₹5000 की नगद राशि दी ।

कोई टिप्पणी नहीं