पालमपुर बस स्टैंड को विकसित करने के लिए बनेगा मास्टर प्लान: डिप्टी सीएम - Smachar

Header Ads

Breaking News

पालमपुर बस स्टैंड को विकसित करने के लिए बनेगा मास्टर प्लान: डिप्टी सीएम

 पालमपुर बस स्टैंड को विकसित करने के लिए बनेगा मास्टर प्लान: डिप्टी सीएम

     निर्देश, 76 घंटें के भीतर चालकों के ठहरने को करें बेहतर इंतजाम

  बस स्टैंड का किया निरीक्षण, ग्वाल टिल्ला में नुक्सान का लिया जायजा


पालमपुर : केवल कृष्ण / उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पालमपुर बस स्टैंड के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने कहा कि पालमपुर बस स्टैंड के नाम करीब 64 कनाल जमीन है इसे बेहतर तरीके से विकसित करने के लिए अधिकारियों को प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं तथा प्लान को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में भेजने के निर्देश भी दिए हैं। सोमवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पालमपुर बस स्टैंड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान चालकों तथा परिचालाकों को ठहरने के लिए 72 घंटें के भीतर बेहतर सुविधाएं प्रदान करने निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को हरित राज्य बनाने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है और प्राइवेट आपरेटर्स द्वारा इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक टैक्सी व इलेक्ट्रिक ऑटो खरीद पर पचास फीसद की दर पर 50 लाख तक अनुदान देने का फैसला लिया है और राज्य में छह इलेक्ट्रिक कोरिडोर घोषित किए हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 15 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं और 126 स्थानों पर 5 चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं।

  उन्होंने कहा कि प्रदेश के वाहनों के टैक्स जमा करवाने के लिए पैनल्टी एवं ब्याज माफ करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। राज्य के युवाओं को रोजगार के नजरिये से 500 परमिट जारी करने का फैसला हुआ है और ई-वाहन खरीदने वाले युवाओं को प्रदेश सरकार 4 साल तक गाड़ी हायर करने की योजना पर काम कर रही है।

इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री ने सुलाह विस क्षेत्र के ग्वालटिल्ला तथा जयसिंहपुर विस के आलमपुर में आपदा से हुए नुक्सान का जायजा भी लिया।

    इस अवसर पर हिमाचल पथ परिवहन निगम पालमपुर डिपो के कर्मचारियों ने मुख्य मंत्री राहत कोष के 50 हजार का चेक भेंट किया। 

   इस अवसर पर सीपीएस आशीष बुटेल, हिमाचल प्रदेश कृषि विकास बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, मेयर पूनम बाली, डिप्टी मेयर अनीश नाग, निगम पार्षद, एसडीएम अमित गुलेरिया, आयुक्त नगर निगम आशीष शर्मा, डीएसपी लोकिन्दर नेगी, डीएफओ नितिन पाटिल, डीएम पंकज चड्डा, आरएम उत्तम चन्द सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं