समाजसेवी चेतन चम्बियाल बाढ ग्रस्त इलाके में लगाएंगे निशुल्क मैडिकल चैकअप कैम्प - Smachar

Header Ads

Breaking News

समाजसेवी चेतन चम्बियाल बाढ ग्रस्त इलाके में लगाएंगे निशुल्क मैडिकल चैकअप कैम्प

 समाजसेवी चेतन चम्बियाल बाढ ग्रस्त इलाके में लगाएंगे निशुल्क मैडिकल चैकअप कैम्प  


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर / विघानसभा क्षेत्र फतेहपुर के तहत पडते बाढ़ ग्रस्त इलाके मंड मियानी , कौड् भेला, हलेड, वेला लुधियाडचा रौले दा मल्या , वेला सरियाणा , वेला जट्टा आदि गांवों में जाकर लोगों से मिलना और उनका दुख दर्द जानना । इस जल तांडव त्रासदी पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व में रहे सचिव ओर इलाके के समाजसेवी चेतन ने लोगों को आ रही मुश्किलों के बारे में जाना ओर उन्हें हर संभव सहायता करने की बात कही उसी पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पंचायत रियाली में मैडिकल चैक अप कैम्प लगाकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की जरूरत के हि साब से दवाईआ ओर टैस्ट निशुल्क किए जाएगे। जिस प्रकार इन दिनों आई फ्लू जैसी भंयकर बिमारी फैली हुई है उसी को देखते हुए आंखों का चैक अप कैम्प भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओर भी किसी प्रकार की जरूरत के लिए वह सदा इस दुख की धडी में लोगों के साथ खड़े है। इस मोके पर पंचायत रियाली के प्रधान ओर स्थानीय लोग मोजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं