हाड़ा के एक व्यक्ति ने ससुराल में जाकर निगला जहर ,हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

हाड़ा के एक व्यक्ति ने ससुराल में जाकर निगला जहर ,हुई मौत

 हाड़ा के एक व्यक्ति ने ससुराल में जाकर निगला जहर ,हुई मौत

मरने से पहले की बीडियो हुई बायरल


 फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत हाड़ा के एक परिबारिक व्यक्ति ने अपने ससुराल में जाकर जहर निगल लिया ।

जिसकी हालत खराब होती देख ससुराल बाले उसे नजदीकी अस्पताल ले गए ।

जहां से उसे टांडा रैफर कर दिया गया । 

जहां पर उसकी मौत हो गई ।

वहीं मौत के कुछ ही समय बाद मृतक की एक बीडियो सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रहा है । जिसमे मृतक ओंकार सिंह स्पुत्र गणपत सिंह निबासी पँचायत हाड़ा तहसील फतेहपुर यही कहता सुनाई दे रहा कि उसकी सास ,साली ब एक चेले ने उसका बसा -बसाया परिबार उजाड़ दिया है ।

जिससे परेशान होकर उसके पास मरने के सिबा कोई दूसरा रास्ता न है ।

वहीं मृतक बीडियो में यह भी कह रहा बो अपने ससुराल में जाकर ही जहर खायेगा ।

जोकि उसने कर दिखाया ब उसकी मौत हो गई ।

मृतक के ससुराल शाहपुर क्षेत्र में बताए जा रहे हैं ।

इस बारे जानकारी देते हुए पँचायत प्रधान सुशील कालिया ने बताया मृतक पँचायत हाड़ा के बार्ड नम्बर 6 का निबासी रहा है ।

कहा मृतक के दो बच्चे जिनमे एक लड़का ब एक लड़की है ।

बताया मृतक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसके बारे में कुछ कहा नही जा सकता ।

उंन्होने पुलिस प्रशासन से उक्त मामले पर उचित जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यबाही की अपील की है ।

कोई टिप्पणी नहीं