राघब बने राजपूत सभा फतेहपुर के चेयरमैन तो रघुबीर प्रधान
राघब बने राजपूत सभा फतेहपुर के चेयरमैन तो रघुबीर प्रधान ,
रैस्ट हाऊस फतेहपुर में हुआ चुनाब
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर / राजपूत सर्बहित कल्याण सभा का
चुनाब रबिबार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मनकोटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
जिसमे सर्बसहमति से राघब पठानिया को तीसरी बार चेयरमैन तो रघुबीर पठानिया को भी तीसरी बार प्रधान चुना गया ।
इस दौरान जानकारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मनकोटिया ने बताया सभा का चुनाब बिल्कुल शांतिपूर्बक तरीके से सम्पन्न हुआ है जिसमे सर्बसहमति से राघब पठानिया को चेयरमैन ब रघुबीर पठानिया को सभा का प्रधान बनाया गया ।
वहीं पिछली कार्यकारिणी की कार्यप्रणाली पर संतोष जताते हुए आगे भी जिम्मेबारी निभाने का कर्तव्य सौंपा गया ।
वहीं तीसरी बार नियुक्त हुए सभा चेयरमैन ब सभा प्रधान ने समस्त सभा से जुड़े पदाधिकारियों ब सदस्यों का आभार जताया ।
वहीं बिश्बास दिलाया कि जो उम्मीदें सभा के लोगों ने उन पर जताई गई हैं ।
उन्हें बखूबी निभाया जाएगा ।
वहीं सभा की सदस्यता बढाने पर भी बल दिया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं