मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन व परिवहन सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज स्वर्गीय लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र का दौरा कर जश्न- ए -आज़ादी की तैयारियों का जायज़ा लिया।
मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन व परिवहन सुन्दर सिंह ठाकुर ने आज स्वर्गीय लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र का दौरा कर जश्न- ए -आज़ादी की तैयारियों का जायज़ा लिया।
सीपीएस ने जानकारी देते हुए कहा कि 15 अगस्त 2023 को 77वें राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आज़ादी की लड़ाई के शहीदों को
श्रद्धांजली देने के लिए एक सांस्कृतिक संध्या जश्न- ए -आज़ादी का अयोजन किया जाएगा।
इन्होंने कहा कि इस संध्या में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे तथा सीपीएस सुन्दर ठाकुर इसकी अध्यक्षता करेगें।
इन्होंने कहा कि इस संध्या का आयोजन ऐतिहासिक स्वर्गीय लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र ढालपुर में किया जाएगा।
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश पुलिस का बैंड हरमोनी ऑफ़ पाइन्स, कुल्लू व सिरमौर के लोकनृत्यों के अतिरिक्त स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इस दौरान लगभग सौ पैराग्लाइडर भी ढालपुर में तिरंगे के साथ पुष्पवर्षा करते हुए इस कार्यक्रम को अधिक रोचक बनाएंगे।
इस दौरान उनके साथ एडीएम अश्वनी कुमार, ज़िला भाषाधिकारी सुनीला ठाकुर, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं