भारतीय सेना पशु चिकित्सा टीम ने किन्नौर जिले में लम्पी चमड़ी रोग के उपचार के लिए चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारतीय सेना पशु चिकित्सा टीम ने किन्नौर जिले में लम्पी चमड़ी रोग के उपचार के लिए चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया

 भारतीय सेना पशु चिकित्सा टीम ने किन्नौर जिले में लम्पी चमड़ी रोग के उपचार के लिए चिकित्सा शिविरों का आयोजन


किया

जिला किन्नौर के पशु पालन विभाग के सहयोग से त्रिपीक ब्रिगेड की पशु चिकित्सा टीम ने 17 अगस्त से 19 अगस्त 2023 तक जिला के सांगला, बटसेरी, लिप्पा, आसरंग तथा रिब्बा गांव में लम्पी चमड़ी रोग के उपचार हेतु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया। इन शिविरों में 58 पशुओं का उपचार किया गया। इस दौरान पशु पालकों को लम्पी चमड़ी रोग के लक्षणों, प्रसारण एवं रोकथाम बारे जानकारी प्रदान की गई तथा कृमि नाशक, खनिज मिश्रण तथा दूध बढ़ाने हेतु दवाइयाँ भी वितरित की गई।

इस समर्पितता और सेवा भावना के प्रतीक के रूप में भारतीय सेना ने अपने सामाजिक उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया है तथा जिला किन्नौर के दुर्गम क्षेत्रों में पशुपालकों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कोई टिप्पणी नहीं