शिमला कोटखाई के खलटूनाला के समीप भूस्खलन से पहाड़ी मलबे के ढेर में हुई तबदील - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला कोटखाई के खलटूनाला के समीप भूस्खलन से पहाड़ी मलबे के ढेर में हुई तबदील

शिमला कोटखाई के खलटूनाला के समीप भूस्खलन से पहाड़ी मलबे के ढेर में हुई तबदील 


(शिमला ब्यूरो : गायत्री गर्ग) प्रदेश में बीते करीब 20 दिनों से चला आ रहा भूस्खलन पहाड़ी दरकने और पुलों व सड़कों के क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए दिन इस तरह की खबरें आती रहती है जो यहां के स्थानीय लोगों के लिए दहशत का कारण बन रही है। गत दिवस ही एक मंजर शिमला ज़िला की कोटखाई तहसील के खलटूनाला के समीप देखने को मिला जहां भूस्खलन से पहाड़ी मलबे के ढेर में तब्दील हो गई और यहां से गुजरने वाली सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने से खलटूनाला का सम्पर्क चमैन, बाघी, कलबोग सहित साथ लगते क्षेत्रोँ से पूरी तफह से कट गया है स्थानीय पंचायत के उपप्रधान आतिश चौहान ने इस हादसे को अपने कैमरे में कैद किया । उंन्होने सरकार से खलटूनाला से चमैन, बाघी, कलबोग,के बीच कट चुके सम्पर्क को जल्द बहाल करने की मांग की है ताकि क्षेत्र के किसानों बागवानों को मुश्किलों से निजात मिल सके ।

कोई टिप्पणी नहीं