पिंजौर-बद्दी हाईवे के पुल का एक पिलर धंसने के कारण चंडीगढ़ हरियाणा का सम्पर्क टूटा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पिंजौर-बद्दी हाईवे के पुल का एक पिलर धंसने के कारण चंडीगढ़ हरियाणा का सम्पर्क टूटा

पिंजौर-बद्दी हाईवे के पुल का एक पिलर धंसने के कारण चंडीगढ़ हरियाणा का सम्पर्क टूटा


जिला पुलिस बद्दी की ओर से नेशनल हाईवे 105 पिंजौर-बद्दी और चंडीगढ़ मार्ग की आवाजाही को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। अब ट्रैफिक को बाया लक्कड़ डीपू पुल से होते हुए बरोटीवाला की तर डायवर्ट किया गया है।

लगातार भारी बारिश के कारण बालद नदी में भारी मात्रा में बारिश का पानी आने के कारण बद्दी का पुल टूट गया है। इससे औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का हरियाणा-चंडीगढ़ से संपर्क कट गया है। यहां तक की पुल से पैदल गुजरना बंद कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं