Mandi Traffic , कुल्लू-मण्डी के दोनों सड़क मार्ग भू-सख्लन के कारण हुए अवरुद्ध
Mandi Traffic , कुल्लू-मण्डी के दोनों सड़क मार्ग भू-सख्लन के कारण हुए अवरुद्ध
Kullu- Mandi Road Status on dated 23.08.2023 at 10:00 AM
नोट-
वाहनों को छोड़ने का समय मौसम एवं सड़क की परिस्थितियों के अनुसार बदला जा सकता है।सांकेतिक चित्र
आम जनता, फल एवमं सब्जी उत्पादकों के लिए पुलिस हेल्प लाईन एवं व्टसएप नम्बरः- 8219681608
1. कुल्लू-मण्डी वाया पण्डोह व कुल्लू-मण्डी वाया कमान्द दोनों सड़क मार्ग भारी बारिश होने के कारण भू-सख्लन होने से अवरुद्ध है।
2. इन दोनों सड़क मार्गों के यातायात के लिये पुनः चालू होने बारे फिलहाल कोई आसार न है।
3. आम जनता से आग्रह है कि अनावश्यक तौर पर यात्रा न करें।
4. बजौरा चौक व आस-पास जिनके बाहन रुके है उनसे आग्रह है कि वे अपने वाहनों को फोरलेन सड़क में खुली व सुरक्षित जगह पर पार्क करे ताकि आपात स्थिति में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
5. उपरोक्त मार्गों से यातायात पुनः चालू होने पर स्थानीय पुलिस की ओर से सूचना जारी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं