Mandi Traffic , कुल्लू-मण्डी के दोनों सड़क मार्ग भू-सख्लन के कारण हुए अवरुद्ध - Smachar

Header Ads

Breaking News

Mandi Traffic , कुल्लू-मण्डी के दोनों सड़क मार्ग भू-सख्लन के कारण हुए अवरुद्ध

Mandi Traffic , कुल्लू-मण्डी के दोनों सड़क मार्ग भू-सख्लन के कारण हुए अवरुद्ध 


Kullu- Mandi Road Status on dated 23.08.2023 at 10:00 AM

सांकेतिक चित्र 
नोट- वाहनों को छोड़ने का समय मौसम एवं सड़क की परिस्थितियों के अनुसार बदला जा सकता है।

आम जनता, फल एवमं सब्जी उत्पादकों के लिए पुलिस हेल्प लाईन एवं व्टसएप नम्बरः- 8219681608


1. कुल्लू-मण्डी वाया पण्डोह व कुल्लू-मण्डी वाया कमान्द दोनों सड़क मार्ग भारी बारिश होने के कारण भू-सख्लन होने से अवरुद्ध है।

2. इन दोनों सड़क मार्गों के यातायात के लिये पुनः चालू होने बारे फिलहाल कोई आसार न है।

3. आम जनता से आग्रह है कि अनावश्यक तौर पर यात्रा न करें।

4. बजौरा चौक व आस-पास जिनके बाहन रुके है उनसे आग्रह है कि वे अपने वाहनों को फोरलेन सड़क में खुली व सुरक्षित जगह पर पार्क करे ताकि आपात स्थिति में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

5. उपरोक्त मार्गों से यातायात पुनः चालू होने पर स्थानीय पुलिस की ओर से सूचना जारी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं